झारखंडPosted at: जुलाई 06, 2025 डीजे की तेज आवाज से वृद्ध महिला की रुकी धड़कन, हुई मौत, मुहर्रम जुलूस में बज रहा था डीजे
रवि सिन्हा/न्यूज 11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के इसरी बाजार में मुहर्रम जुलूस में तेज आवाज में बज रहे हैं डीजे के चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. मृतिका की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के पटरियाटांड निवासी कौशल्या देवी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र लगभग 72 वर्ष बताई जा रही है। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. आपको बता दें कि मृतिका खांसी की दवा लेने के लिए इसरी बाजार आई थी इसी बीच बाजार से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था जिसमे डीजे बज रहा था.
लोगों की माने तो डीजे की तेज आवाज को वह सह नहीं सकी,और असंतुलित होकर दवा दुकान के सामने ही गिर गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. महिला को डुमरी रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है.