संदीप बरनवाल/न्यूज 11 भारत
गावां/डेस्क: मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को गावां थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया. फ्लैग मार्च गावां थाना परिसर से प्रारंभ होकर पिहरा, खेरड़ा, मानपुर, नगवां, माल्डा, मंझने, बिरने व खरसान सहित कई प्रमुख चौक-चौराहों और मोहल्लों से होते हुए गुजरा.
इस दौरान पुलिस बल ने क्षेत्रवासियों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि मुहर्रम का धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से विशेष महत्व है, और इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में एसआई प्रवेश चौधरी, संजय कुमार, रविन्द्र बरनवाल समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे.