अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: तमाड़ के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री शहीद रमेश सिंह मुंडा की 17वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को बुंडू स्थित उनके कार्यालय तथा एसएस हाई स्कूल, बुंडू में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग और झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
तमाड़ के वर्तमान विधायक विकास सिंह मुंडा की ओर से उनके प्रतिनिधियों व समर्थकों ने स्व. रमेश सिंह मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में कलेश्वर मुंडा, पूर्व प्रमुख शिवनाथ मुंडा, विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा, शशिभूषण मुंडा, प्रदीप सिंह मुंडा, लखन सिंह मुंडा, जमील अंसारी, अशरफ अंसारी, सूरत दास, तमाड़ प्रतिनिधि मुन्ना महतो, राकेश जायसवाल, केशव मुंडा, विषम मुंडा, अरविंद कुमार सिंह, मोनू जायसवाल, सोमरा उरांव, सुखराम मुंडा सहित झामुमो के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे. विधायक प्रतिनिधियों ने कहा कि, “आज का दिन तमाड़ वासियों के लिए शोक का दिन है. वर्ष 2008 में हमने एक ऐसे नेता को खोया, जो गरीबों और वंचितों की आवाज बनकर काम करते थे. रमेश सिंह मुंडा का जीवन पूरी तरह जनसेवा को समर्पित था." कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में उनके सुपुत्र और तमाड़ के विधायक विकास कुमार मुंडा लगातार प्रयासरत हैं. विशेषकर बुंडू को जिला बनाए जाने की दिशा में उनका प्रयास सराहनीय है. गौरतलब है कि 9 जुलाई 2008 को नक्सलियों ने एसएस हाई स्कूल, बुंडू के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शहीद रमेश सिंह मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना बुंडू थाना से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर हुई थी.