Monday, Jul 14 2025 | Time 00:11 Hrs(IST)
झारखंड


स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दी अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य नियुक्ति की सौगात, विभिन्न जिलों में 126 डॉक्टरों को किया जाएगा नियुक्त

"अब हर जिले में होगा विशेषज्ञ डॉक्टर – नियुक्तियों से बदलेगा इलाज का तरीका, बढ़ेगा जनता का भरोसा"
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दी अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य नियुक्ति की सौगात, विभिन्न जिलों में 126 डॉक्टरों को किया जाएगा नियुक्त

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है. 126 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (SMO) और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) द्वारा सभी चयनित अधिकारियों के ऑफर लेटर तैयार कर लिए गए हैं, और 22 जुलाई को मंत्री जी स्वयं उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह राज्य गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी चिकित्सा नियुक्ति है, जो झारखंड के स्वास्थ्य *इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी.

 

डॉक्टरों से उनकी इच्छानुसार स्थान चयन कराया गया 

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा की "मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं, मुझे सिस्टम की हर कमजोरी और जरूरत का ज्ञान है. डॉक्टरों की कमी दूर करना मेरी प्राथमिकता है. झारखंड के हर जिले में अब पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज घर के पास ही उपलब्ध हो सकेगा और उन्हें बाहर रेफर करने की जरूरत न पड़े." मंत्री इरफान ने आगे कहा कि कई बार डॉक्टर दूर-दराज के क्षेत्रों में पोस्टिंग से बचते हैं क्योंकि वेतन और सुरक्षा की चिंता रहती है. लेकिन मैंने सिस्टम को बदला है. डॉक्टरों से उनकी इच्छानुसार स्थान चयन कराया गया है और उन्हें सम्मानजनक वेतन व पूरी सुरक्षा की गारंटी दी गई है."

 

संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान 

संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए अधिक संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. साथ ही जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पर्याप्त विशेषज्ञों की बहाली की गई है, जिससे आने वाले दिनों में इसका असर सीधे जनता की सेहत पर दिखेगा. डॉ. अंसारी ने जोर देकर कहा की "मेरे नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने जो परिवर्तन की गति पकड़ी है, वह थमने वाली नहीं है. अब जब एक डॉक्टर विभाग से जुड़ता है, तो पूरा सिस्टम बदलता है – यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, एक नई शुरुआत है."

 

उन्होंने कहा कि "जब तक पूरी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर देता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. यह जनता से किया गया मेरा वादा है." यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, बल्कि भरोसे की वापसी है. यह बदलाव की शुरुआत है – जो अब थमेगा नहीं. मौके पर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह एनएचएम डायरेक्टर शशि प्रकाश झा परियोजना निदेशक अबू इमरान सहित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 



 

अधिक खबरें
जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:05 PM

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज की नयी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:53 PM

रविवार को झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सूढी) समाज के नए कार्यकारिणी की पहली बैठक रांची हवेली बैंक्विट, रिंग रोड कांके में डॉक्टर अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस दौरान समाज के ज्यादा से ज्यादा अविवाहित युवक एवं युवतियों

पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:47 PM

पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने मेदिनीनगर के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया से उनके शाहपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक को जिले में औषधि व्यवसाय पर हो रही एकतरफा कार्रवाईयों से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से औषधि प्रशासन नए-नए कानूनों का भय

चाईबासा सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:40 PM

चाईबासा सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक सुमीत यादव AGE - 25 को घर से बुलाकर गोली मारी, इस घटना के बाद मोहल्ले अफरा तफरी, मच गयी. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

झारखंड वन श्रमिक यूनियन ने किया बैठक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:31 PM

रविवार को बेतला में झारखंड वन श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा के अध्यक्षता में झारखंड वन श्रमिक यूनियन डालटनगंज का कार्यकारणी बैठक किया गया. वहीं बैठक में श्रमिक यूनियनों की समस्या पर चर्चा की गई. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा ने कहा कि 10 जुलाई को हमलोग बैठक कर अपनी समस्या का 6 सूत्री मांग पत्र मुख्य वन संरक्षक