अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: प्रखंड क्षेत्र के एनएच-33 किनारे स्थित नारायण कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को इंडियन बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया गया. इस नई शाखा के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को बैंकिंग संबंधी सुविधाएं अब और सुलभ हो जाएंगी. शाखा का उद्घाटन इंडियन बैंक के क्षेत्र प्रबंधक मनीष कुमार ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया.
कार्यक्रम में दिखा उत्साह, शाखा प्रबंधक ने जताया आभार
उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, गणमान्य व्यक्ति और बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुंडू शाखा के प्रबंधक सुमित कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अपने ही क्षेत्र में बैंकिंग सेवा देने जा रहा हूं. चूंकि मैं स्वयं बुंडू का निवासी हूं, इसलिए लोगों के साथ जुड़ाव सहज होगा और बैंकिंग कार्यों में पारदर्शिता और भरोसे के साथ कार्य किए जा सकेंगे.”
जनसामान्य को मिलेंगी बहुपरिणामी सुविधाएं
उन्होंने आगे बताया कि इंडियन बैंक एक सरकारी बैंक है, जो ग्राहकों को सभी प्रकार की आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है. इसमें बचत खाता, चालू खाता, एटीएम, ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, व्यावसायिक ऋण के साथ-साथ लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधाओं से भी उपभोक्ता जुड़ सकेंगे.
बैंकिंग विस्तार से क्षेत्र में बढ़ेगा आर्थिक सशक्तीकरण
बुंडू क्षेत्र में इस शाखा की शुरुआत से न सिर्फ आम नागरिकों को लाभ होगा, बल्कि छोटे व्यवसायियों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए भी यह बैंक एक सहायक भूमिका निभाएगा. इससे क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर इंडियन बैंक रांची जनरल ऑफिस से सूरज सिंह एवं राकेश कुमार उपस्थित रहे. इनके साथ ही क्षेत्र के कई समाजसेवी, व्यवसायी, पंचायत प्रतिनिधि और बुजुर्ग भी समारोह में शामिल हुए. सभी ने शाखा की शुरुआत को बुंडू के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.