न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में आज स्वर्गीय शिबू सोरेन की पावन स्मृति में एक मौन सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा में भाग लिया और दिशोम गुरु के रूप में जाने जाने वाले शिबू सोरेन के जीवन, संघर्षों, बलिदानों और समाज सुधार के प्रति उनके अद्वितीय योगदान के बारे में विस्तार से जाना.
शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि कैसे शिबू सोरेन ने अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी और झारखंड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी संघर्षगाथा ने स्कूली बच्चों को सेवा, संघर्ष और समर्पण की भावना से प्रेरित किया. इस विशेष अवसर पर बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे भी शिबू सोरेन के दिखाए रास्ते पर चलेंगे और अपने जीवन में सत्य, न्याय और समाज सेवा के मूल्यों को अपनाकर देश और समाज के विकास में अपना योगदान देंगे.