झारखंडPosted at: मई 21, 2024 दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, विनोद पांडेय ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता, झारखण्ड आन्दोलनकारी व जामा से विधायक रहे दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि पर नामकुम के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं झारखण्ड राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय द्वारा दुर्गा सोरेन के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर विनोद पांडेय ने कहा कि दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर आज पूरे झारखंड में उन्हें याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झामुमो के तमाम कार्यकर्ताओं में दुर्गा सोरेन बसते हैं और उनके दिखाए हुए रास्ते पर ही चल कर झारखंड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच पा रहे हैं. उन्हें झारखंड युगों - युगों तक याद करता रहेगा. इस मौके पर झामुमो के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.