न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जैसे-जैसे बिहार के विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है, सत्ता में बैठी नीतीश सरकार राज्य वासियों के लिए एक के बाद एक लोकलुभावन योजनाएं लॉन्च कर रही है. नीतीश कुमार ने इस बार फ्री की एक ऐसी स्कीम लॉन्च की है, जिसके बल पर दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की पारी ने वर्षों राज किया है. यह स्कीम है फ्री बिजली स्कीम. नीतीश कुमार ने राज्य के हर नागरिक के लिए 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है. नीतीश कुमार की इस स्कीम को राज्य के वित्त विभाग की मंजूरी भी मिल गयी है. यानी बिहार में अगर नीतीश कुमार की फिर से सरकार बनती है तो राज्य के हर बिजली उपभोक्ता परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी
नीतीश कुमार का लक्ष्य गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को साधना
सीएम नीतीश कुमार ने इस स्कीम को लागू करके निश्चित तौर पर गरीव और मध्यम वर्ग के परिवारों को साधने का प्रयास किया है. वैसे भी फ्री की स्कीम सभी को भाती है. इस फ्री की स्कीम के बदौलत कई पार्टियां कई राज्यों में राज कर रही हैं. अपना झारखंड राज्य भी इससे अछूता नहीं है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने भी मंईयां सम्मान योजना के बल पर ही दोबारा सत्ता हासिल की है.
राजद प्रमुख तेजस्वी 200 यूनिट फ्री का कर चुके हैं ऐलान
नीतीश कुमार ने भले ही 100 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया है. लेकिन राजद प्रमुख और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वायदा कर चुके हैं. अब देखना यह है कि बिहार की जनता किसकी स्कीम पर ज्यादा भरोसा करती है.
झारखंड की हेमंत सरकार से अलग है बिहार की फ्री बिजली स्कीम
बिहार में नीतीश कुमार ने जिस फ्री बिजली की घोषणा की है, झारखंड में भी हेमंत सोरेन सरकार 200 यूनिट फ्री की घोषणा कर चुकी है, लेकिन दोनों राज्यों की बिजली स्कीमों में अन्तर है. बिहार में चाहे नीतीश कुमार की 100 यूनिट फ्री बिजली स्कीम हो, या फिर तेजस्वी की 200 यूनिट फ्री बिजली, यह हर परिवार के लिए है. यानी 100 यूनिट या फिर 200 यूनिट तक उन्हें बिजली फ्री मिलेगी. लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं है. यहां अगर आप महीने में 200 यूनिट या उससे कम बिजली खर्च करते हैं तो आपको कोई बिल नहीं देना होगा, लेकिन 201 की सीमा में आने पर जितनी यूनिट बिजली खर्च हुई है, सभी खर्च की गयी यूनिट का पैसा देना होगा.