न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने बड़ी अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग ने बरही के तिलैया में नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लदी थी. आशंका जताया जा रही है कि इस कंटेनर में शराब छुपाकर रांची से पटना भेजने की तैयारी की गयी थी. उत्पाद विभाग की सतर्कता से बीच रास्ते में ही कंटेनर को दबोच लिया गया.
"S S Transport" और "डाक पार्सल" लिखे कंटेनर में शराब को इस तरह से छुपाया गया था कि ऐसा लगे कि उसमें डाक पार्सल जा रहा है. लेकिन चूंकि उत्पाद विभाग को गुप्त रूप से सटीक जानकारी मिली थी इसलिए उन्होंने धावा भी सटीक बोला और शराब की बड़ी खेप को जब्त कर लिया. उत्पाद विभाग ने गाड़ी के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. विभाग अब कंटेनर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग अब अवैध शराब कारोबार के सूत्रधारों की तलाश कर रहा है. यह भी पता कर रहा है कि शराब कहां से लोड किया गया था.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के जिस विमान हादसे में 241 यात्रियों समेत मारे गये थे 275 लोग, आ गयी उसकी प्रारम्भिक रिपोर्ट