प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष शिविर प्रखंड भरनो के मरासीली पंचायत के तीन गांव मारासीली,कुसुम्बाहा और सिंगरौली गांव में शिविर लगाया गया.बारिश के बावजूद तीनों जगह जनजातीय परिवार के काफी संख्या लोग उपस्थित हुए. जनजातीय परिवार को कल्याणकारी योजना से आच्छादित करने हेतु सभी विभाग के द्वारा स्टाल लगाए गए थे, जिसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी लाभ देने हेतु उपस्थित रहे. शिविर के माध्यम से जनजातीय परिवार के लोगों को कल्याणकारी योजना जैसे आधार कार्ड,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,सिकल सेल टेस्टिंग, कास्ट सर्टिफिकेट बनाना, राशन कार्ड बनाना एवं राशन कार्ड में नाम जोड़ना, मनरेगा में 100 दिन का रोजगार देना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.
जनजातीय क्षेत्र में नशापन की समस्या बनी रहती है. इसलिए नशामुक्त भारत बनाने के लिए शिविर में उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाया गया.वहीं शिविर के बाल विकास परियोजना की तरफ से गोद भराई रस्म तथा अन्नप्रासन का कार्य किया गया जिसमें जुड़वा बच्चा आकाश एवं बादल को मुंहझूठी कराया गया. शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम कृष्ण ओहदार,जेएसएलपीएस के बीपीएम नीलकंठ कच्छप, रश्मि कुमारी,महिला पर्यवेक्षक उर्मिला देवी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.