रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: आज पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त-सह- जिला समुचित पदाधिकारी, पीसी-पीएनडीटी,चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, सिविल सर्जन डॉ.सुशांतों माझी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 20 अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं, जिनमें से 13 सेंटर संचालित हैं.
बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि राज्य के मार्गदर्शिका के आलोक में सभी निजी संस्थानों में गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने हेतु एमओयू करने के लिए निर्देशित किया गया,
बैठक में अल्ट्रासाउंड केंद्र, आकांशा सृष्टि- चक्रधरपुर के द्वारा मशीन नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदन सहित ओम स्कैनिंग सेंटर एवं हेल्थ मैप-थाना रोड के द्वारा पुराने मशीन को नई मशीन के साथ स्थानांतरित करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर गहनता से विचार कर उचित निर्देश दिया गया, साथ ही भ्रूण हत्या निरोधक प्रचार प्रसार को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावा अनुमंडल अस्पताल- चक्रधरपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर व मनोहरपुर में डीएमएफटी मद से उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन का बेहतर क्रियान्वन सहित उपरोक्त तीनों स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल रूप से सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया.