न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में स्थित IAS क्लब में हाल ही में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार चोरों और एक कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार किया है.
लालपुर थाना की पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में आकाश कुमार राम, पिंटू कुमार, सैफ अंसारी, राज विश्वकर्मा और कबाड़ी दुकानदार वीरेंद्र साव शामिल हैं. सभी गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. चोरी गए सामान को कबाड़ी के माध्यम से बेचने की योजना थी, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया. लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और इनके अन्य आपराधिक कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.