रांची: परिवहन विभाग के रोक के बावजूद बस संचालकों ने रांची से बिहार जाने वाली बसों का भाड़ा 100 रुपये तक बढ़ा दिया है। जबकि लॉक डाउन में मिली राहत के बाद परिवहन विभाग की तरफ से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में बस के किराए में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड, सरकारी बस डीपो और आईटीआई बस स्टैंड से रोजाना बढ़ा हुआ किराया यात्रियों से वसूला जा रहा है.
550 रुपये हुआ रांची से पटना का किराया
हर बस संचालक अपनी मर्जी से किराया वसूल रहे हैं. रांची से पटना जाने वाले यात्रियों को अब 450 की जगह 550 रुपये देना पड़ रहा है. वहीं समस्तीपुर, पुर्णिया के लिए किराये को 800 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपए कर दिया गया है. जबकि छपरा, सीवान और दरभंगा जाने वाले यात्रियों को अब 550 की जगह 650 से 700 रुपये कर दिया गया है.
लोकल भाड़ा भी 70 रुपये तक बढ़ा
इंटर स्टेट के अलावा बस संचालकों ने लोकल भाड़ा (झारखंड के अंदर) भी भाड़ा भी 70 रुपये तक बढ़ा दिया है. गुरुवार को ओरवब्रिज स्थित सरकारी डीपो में यात्रियों से रांची-टाटा की एसी बस का भाड़ा 350 और रांची से गिरिडीह का भाड़ा 450 रुपये लिया जा रहा था. पहले रांची से टाटा की एसी बस का भाड़ा 300 रुपए था, वहीं गिरिडीह का भाड़ा 350 था. इसके अलावा रांची से गुमला व सिमडेगा नन एसी का भाड़ा 150 से बढ़ाकर 200 रुपए तक कर दिया गया. बस संचालकों ने रांची से झारखंड के सभी जिले जाने वाली बसों का किराया प्रति यात्री 50 रुपये तक बढ़ा दिया है.
डीजल 95 रुपये, भाड़ा बढ़ना मजबूरी
झारखंड बस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि पहले डीजल प्रति लीटर 80 रुपये बिकता था, अब 95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोरोना काल में सबसे बुरा प्रभाव बस परिचालन पर पड़ा है. करीब दो साल से बसें नियमित रूप से नहीं चल रही है. बस संचालक पहले से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. केबिन में यात्रियों को बैठाना नहीं है. लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. ऐसे में अगर किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई तो बस संचालकों को अपनी बसों को खड़ा करना पड़ जाएगा.
क्या है आदेश
परिवहन विभाग की तरफ से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में बस के किराए में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. बस की सीट की क्षमता के हिसाब से यात्री को बैठा सकते हैं. बस में किसी प्रकार का अलग से कोई बेंच नहीं लगाया जाएगा. साथ ही बस के केविन में भी यात्रियों को बैठाने से मना किया गया है.