बिहारPosted at: जुलाई 09, 2025 चुनाव आयोग की प्रक्रिया के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद, भागलपुर में भी बंद का असर
श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर भागलपुर में भी दिखा. सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मतदाता सूची की प्रक्रिया को अव्यवस्थित और पक्षपातपूर्ण बताया.बंद के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात ठप हो गया. स्कूल, कॉलेज और बाजारों पर भी बंद का असर देखने को मिला.वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है.