श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर के नवगछिया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे और इनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन कुमार उर्फ मुर्गा और आशीष कुमार हैं, जो नवगछिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिन कुमार उर्फ मुर्गा, पिता मिथलेश सिंह,साठ–पकरा गांव का रहने वाला है उसके खिलाफ नवगछिया थाना में कांड संख्या 268/24 दर्ज है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 312, 103(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज है. साथ ही उसके ऊपर आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत भी केस दर्ज है यह स्पष्ट करता है कि आरोपी के पास अवैध हथियार थे और वह संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल था दूसरा आरोपी आशीष कुमार, पिता कृष्णदेव राय, साठ–तेतरिया दोनिया टोला का निवासी है. उसके खिलाफ नवगछिया व इस्माइलपुर थाना में कुल चार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
नवगछिया थाना में दर्ज केसों में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस शामिल हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त था विशेष रूप से नवगछिया थाना कांड संख्या 11/22, 294/22 और 330/24 के अंतर्गत उस पर NDPS एक्ट की धारा 8/20(B), 21(B), 29 और 8(C), 21(A), 25, 29 जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
इसके अलावा इस्माइलपुर थाना में उस पर 392 धारा के तहत लूटपाट का भी मामला दर्ज है नवगछिया पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी एक सुनियोजित छापेमारी के तहत की गई है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में कई अन्य मामलों की गुत्थियां सुलझेंगी इस सफलता पर नवगछिया पुलिस को स्थानीय लोगों और प्रशासन की ओर से सराहना मिल रही है. यह कार्रवाई नवगछिया में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.