झारखंड » गुमलाPosted at: अगस्त 05, 2024 सावन की तीसरी सोमवारी आज, घाघरा स्थित देवकी बाबा धाम मंदिर मैं उमड़ी भक्तों की भीड़
सुबह 4 बजे से ही भक्तो ने लाइन में लगकर भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर घाघरा में हर तरफ भक्तों का उत्साह नजर आया. तीसरी सोमवारी के मौके पर हजारों की संख्या में भक्तों ने सुबह4 बजे से ही घाघरा देवकी बाबाधाम में जलाभिषेक किया. सैकड़ो भोले बाबा के भक्त झूमते नाचते घाघरा के देवकी बाबाधाम मंदिर में शिवलिंग पर भक्तो ने जलाभिषेक किए. 30 किलोमीटर पैदल यात्रा कर घाघरा स्थित देवाकी बाबा धाम मंदिर में लगभग 1000 कावरियो ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक.
हरेक साल के भाती इस वर्ष भी तीसरी सोमवारी को लोहरदगा कांवरिया संघ बरवा टोली के द्वारा लोहरदगा से पैदल यात्रा कर देवकी बाबा धाम पहुंचकर लगभग एक हजार कांवरियो ने हरिद्वार से लाये 3000 लीटर गंगाजल से शिवलिंग में जल अभिषेक किया वही कांवरिया संघ बारवा टोली लोहरदगा के द्वारा भव्य झांकी का आयोजन किया गया था. झांकी देख कर ग्रामीणों ने जय भोले का जयकारा लगाकर एवम झांकी देख झुमने पर मजबूर हो गये वही लोहरदगा से पैदल आ रहे हैं कांवरियो संघ को घाघरा पहुँचने पर दुर्गा पूजा समिति थाना चौक घाघरा के द्वारा मंदिर के समीप स्टॉल लगाकर केला पानी का वितरण किया गया. इनकी रही उपस्थितियां संजय सिंह संतोष गुप्ता मुकेश महापात्र कमलेश ठाकुर दीपक गुप्ता प्रभात गुप्ता.