देश-विदेशPosted at: मई 13, 2025 आज से 23 मई तक देश भर में तिरंगा यात्रा,BJP के बड़े नेता होंगे शामिल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देशभर में बीजेपी द्वारा 13 मई यानी आज से 23 मई तक तिरंगा यात्रा निकालेगी. यह राष्ट्रव्यापी यात्रा 10 दिनों तक चलेगा. इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे. बता दें कि इस यात्रा की औपचारिक रूप से बीजेपी की यात्रा के तौर पर पेश नहीं किया जाएगा और इसमें सामाजिक संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. इस दौरान ऑपरेशन से दूर की कामयाबी के लिए भारतीय सैन्य बलों के दमखम और पीएम मोदी की अगुवाई को श्रेय दिया जाएगा. औक इसका संदेश आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा. यह यात्रा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आयोजित ती जाएगी. जिसमें सैन्य बलों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक भी शामिल होंगे.