न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अब एचइसी के 1400 सप्लाई कर्मियों को ईएसआई की सुविधा प्राप्त होगी. क्योंकि एचइसी प्रबंधन ने उनका चालान भेज दिया है. इससे सप्लाई कामगारों के इलाज की प्रक्रिया सुगम हो गई है. सप्लाई संघर्ष समिति के सदस्यों, जैसे रंथू लोहरा, मनोज पाठक, वाई त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, रोहित पांडेय और शुभम राय ने इस मुद्दे पर कई बार ईएसआई नामकुम, श्रम मंत्रालय और एचइसी प्रबंधन को लिखित शिकायतें दी थीं, जिसके परिणामस्वरूप प्रबंधन ने चालान जारी किया हैं. अब समिति विभिन्न छुट्टियों की मांग को लेकर भी प्रबंधन पर दबाव बनाने की योजना बना रही है, ताकि उनकी अन्य आवश्यकताएं भी पूरी की जा सकें.