प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: इन दिनो बरकट्ठा थाना क्षेत्र में एक नए अवैध धंधे की और युवकों का रुझान दिख रहा है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के बुढ़िया माता मंदिर के समीप तीन युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर 14 पुड़िया लगभग 4 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया. इस बाबत बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश भोक्ता व एसआई रमेश हजाम ने जानकारी दी कि बरकट्ठा में सूचना मिल रही थी क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री हो रही है. इसी आधार पर छापामारी की गई, जिसमें संलिप्त तीनो युवकों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा गया.
गिरफ्तार युवकों में रोहित कुमार पिता सुखदेव साव, आनंद कुमार पिता अनिल साव एवं कृष्णा कुमार पिता धानेश्वर साव तीनों ग्राम बरकट्ठा निवासी शामिल हैं. इन लोगों के पास से चौदह पुड़िया ब्राउन शुगर मिला जिसकी बाजार में कीमत लगभग दस हजार है. वहीं बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 97/24 एनडीपीएस 21बी एवं 22बी के तहत मामला दर्ज किया गया. ज्ञात हो कि ब्राउन शुगर का व्यापार करना अवैध है. इसके सेवन से ब्लड शुगर बढ़ता है, फैटी एसिड की समस्या उत्पन्न होती है. वहीं शरीर में जगह-जगह सूजन तथा एलर्जी की भी समस्या हो सकती है.