न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साहिबगंज में ज्वेलरी शॉप लूट कांड के तीन अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. जिले के राजमहल थाना अंतर्गत कल्याणचक में अजीत शर्मा की न्यू दीपक ज्वेलरी शॉप में बीते 4 जून की संध्या 4:30 बजे हुई भीषण लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया हैं. लूट कांड में शामिल 3 अपराध कर्मियों को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया है, हालांकि लुटे गये आभूषण बरामद नहीं हो पाए हैं.
एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार की संध्या कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया. आभूषण दुकानदार अजीत शर्मा के बयान पर राजमहल थाना कांड संख्या 174/25 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर लूट कांड की घटना में शामिल राजेश मंडल उर्फ मिथुन उम्र करीब 31 वर्ष पिता–स्व० दशरथ मंडल सा०–बांसकोला राजमहल थाना, सुबोध मंडल उम्र करीब 22 वर्ष पिता–सीताराम मंडल सा०–शान्तिनगर,थाना–जिरवाबाड़ी एंव सागर मंडल उम्र करीब 22 वर्ष पिता–जगधर मंडल सा०–चानन थाना–जिरवाबाड़ी को गिरफ्तार किया गया हैं.
घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गई हैं. जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर बिना नंबर प्लेट की टीवीएस अपाचे एवं बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ हैं. जिसे पुलिस ने विधिवत जब्त कर लिया.