झारखंडPosted at: जुलाई 07, 2025 मछली पकड़ने को लेकर हुई गोलीबारी मामले में तीन आरोपी साक्ष्य के आधार पर बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मछली पकड़ने को लेकर हुई गोलीबारी मामले में रांची के गोंदा थाना क्षेत्र निवासी किशन पाहन, भोलू मिर्धा और आनंद मिर्धा साक्ष्य में बरी हुए. अपर न्याययुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी किया. प्राथमिकी के अनुसार घटना 17 जुलाई 2020 की है. पियूष कुमार अपने दोस्त सौरव और शिवांशु कुमार के साथ हातमा बस्ती के तालाब में नहाने गया था. तभी भोलू मिर्धा अपने साथी किशन और आनंद के साथ वहां पहुंचा था. भोलू बोला हमलोग मछली का बच्चा तालाब में डाले है और तुमलोग मछली मारते हो, यह कहते हुए भोलू ने कमर से पिस्टल निकलकर फायरिंग कर दी. गोली पियूष के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया था.