झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 19, 2025 चिकसोरिया गांव से साइबर कांड में तीन फरार, इश्तिेहार जारी
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:-अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 38/23 के तहत साइबर अपराध मामले में तीन फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने इश्तिहार जारी किया है. रसनजोरी पंचायत के चिकसोरिया गांव निवासी दिलचन मंडल, अरुण मंडल और शंकर मंडल लंबे समय से फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए गाण्डेय अंचल पुलिस निरीक्षक सह डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्वामी एवं साजिद खान ने गांव व सार्वजनिक स्थलों पर नोटिस चिपकाए. पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आत्मसमर्पण न करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.