न्यूज11 भारत
बगोदर/डेस्कः- बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज में मंगलवार को एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास एवं आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद की उपस्थिति में सप्ताह भर चले कार्यक्रमों के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समापन समारोह में बताया गया कि 12 अगस्त से 18 अगस्त तक कॉलेज परिसर में एंटी रैगिंग दिवस के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं. इनमें स्लोगन, निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शामिल रही, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से रैगिंग मुक्त वातावरण का संदेश दिया.
आज के कार्यक्रम में सभी विजेता छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया.
स्लोगन प्रतियोगिता में बरीरा नाज, निशा कुमारी और ममता कुमारी को
निबंध प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी, ऋषभ कुमार और ललिता कुमारी को
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजली कुमारी, कुलशुम निशा और सत्यम कुमार को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का संचालन एंटी रैगिंग कमेटी की सदस्य प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, डॉ. सीमा कुमारी और डॉ. सुनीता कुमारी ने किया.
इस मौके पर प्रो. वासुदेव महतो, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. मोहम्मद फिरोज, डॉ. हसन प्रवीण, डॉ. ऋषि वाला, प्रो. प्रियांशा जायसवाल समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ और कर्मचारी उपस्थित रहे. समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने रैगिंग मुक्त वातावरण बनाने का संकल्प दोहराया और महाविद्यालय परिसर में सकारात्मक व अनुशासित माहौल बनाए रखने का संदेश दिया.