Wednesday, Aug 20 2025 | Time 03:29 Hrs(IST)
झारखंड


गांडेय थाने ने गंभीर अपराधों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

गांडेय थाने ने गंभीर अपराधों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

भरत मंडल/न्यूज 11 भारत 


गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत पॉक्सो, वन अधिनियम और कोर्ट परिवाद से जुड़े तीन आरोपियों को धर दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


गांडेय थाना पुलिस ने अभियान के दौरान दलवाडीह निवासी मो० शाहबान पिता-कमरूल शेख को मारपीट एवं पॉक्सो मामले में, मेदनीपुर निवासी भूषण यादव पिता-नवल प्रसाद को वन अधिनियम उल्लंघन के आरोप में तथा डोकीडीह निवासी इश्तेखार अंसारी पिता-अब्दुल कुद्रुस मियां को कोर्ट परिवाद के मामले में गिरफ्तार किया.


थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर दर्ज मामलों की जांच जारी है. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें: धनबाद उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की  दिए आवश्यक निर्देश

अधिक खबरें
रांची में स्नैचिंग के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को पकड़ा
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 10:33 PM

रांची में स्नैचिंग के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को पकड़ा है. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में व्यक्ति से मोबाइल और युवती से पर्स छिनतई की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई. बता दें कि छिनतई की दोनों वारदातें 15 अगस्त को हुई थी. मामले में पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद किया है.

पलामू डीसी का निर्देश, स्वास्थ्यकर्मियों को लिखित में बताना होगा दवा या जांच अस्पताल में मौजूद है या नहीं
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 10:11 PM

पलामू डीसी ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया है कि मरीजों को लिखित में बताना होगा कि अस्पताल में जांच या दवा उपलब्ध है या नहीं. इस दौरान पर्ची में डेट और टाइम भी लिखा जाएगा.

चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने लगाई फांसी, फंदे से झूलकर दे दी जान
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 9:51 PM

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रंजन सिंह नामक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की. युवक ने अपने ही कमरे में फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. वह एक निजी संस्थान में काम करता था.

अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या:  आदित्य साहू
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 8:29 PM

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने आज राज्यसभा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को उठाया. आदित्य साहू ने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस के, राजद के लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं, सदन नहीं चलने देते हैं लेकिन दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली राज्य सरकार में अत्याचार अन्याय अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या की जाती है.

धनबाद डीसी की अध्यक्षता में हुई पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 7:34 PM

आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना, मासिक प्रगति की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायतों में ज्ञान केंद्र की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय की अद्यतन प्रतिवेदन, स्थापना अंतर्गत स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों से संबंधित मामले समेत अन्य मामले की समीक्षा की गई.