न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक लड़का और लड़की के जीवन में शादी काफी बड़ी फैसला होता है. शादी करने के बाद वह दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में बंध जाते है. इसके बाद वह नए जीवन की शुरुआत करते है. लेकिन कई बार दोनों ही के बीन कई सारी समस्याएं आनी लगती है. उनके बीच अनबन होने लगती है. यह अनबन तो कई बार तलाक तक चली है. तलाक किसी भी शादीशुदा इंसान के जीवन का काफी कठिन मोड़ होता है. इसमें दोनों ही पति और पत्नी को काफी तकलीफ होती है. लेकिन इसका ठीक उल्टा एक व्यक्ति ने किया है. उसने अपनी पत्नी से से तलाक लेने के बाद शानदार जश्न मनाया है. उसने तलाक के बाद जमकर खूब मजे से पार्टी की है. आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
इस अमे हरियाणा के एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी बीवी को तलाक देने के बाद काफी जश्न मना रहा है. इया तलाक पार्टी में बहुत सारे सके देखने को मिल रहे है. यहीं नहीं उसने इया अपनों पूर्व पत्नी कका पुतला भी खड़ा किया हुआ है. वह युवक बार बार उस पुतले के साथ अलग अलग पोज देता है. इस पार्टी में एक पोस्टर भी टंगा हुआ देखने को मिलता है. इस पोस्टर में उस युवक और उसकी पत्नी की तस्वीर है और उनके शै और तलाक की तारीख लिखी हुई है. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी से तलाक के बाद आजादी मनाते हुए केक काट रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति का नाम मंजीत है और उसकी पत्नी का नाम कोमल है. मंजीत और कोमल की शादी साल 2020 में हुई थी. लेकिन इसके बाद वैवाहिक जीवन कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था. इस कारण से दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.