न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भगवान श्रीकृष्ण के चमत्कारों और लीलाओं के बार में सब ही जानते है. उन्होंने कैसे महाभारत के जरिए गीता का ज्ञान दिया और धर्म की स्थापना की इस बारे में भी सब जानते है. आज के समय में उनकी पूजा अर्चना सभी लोग करते है और उन्हें कई प्रकार के भोग लगते है. उनके बारे में ऐसी मान्यता है कि वह खाने-पीने के खूब शौक़ीन है, खासकर उन्हें फल खाना काफी पसंद है. लेकिन क्या आप जानते है कि भगवान श्रीकृष्ण का पसंदीदा फल कौन सा है. आइए आपको बताते है.
अगर आप भगवान श्रीकृष्ण को फल का भोग लगते है, तो उसमे अमरूद को जरूर शामिल करें. ऐसा कहा जाता है कि अमरूद उनका पसंदीदा फल है और बहुत से लोग इसका भोग भी लगाते है. कई लोग भगवान को भोग लगाने के लिए फलों को काट देते है. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए फलों को समूचा ही भोग लगाना चाहिए. इस बात का भी खास ध्यान रखे कि कभी भी पुराने या सड़े हुए फल भगवान को भोग ना लगाए. भगवान के लिए सबसे अच्छे फल उन्हें माना जाता है जो तुरंत पेड़ से तोड़कर उन्हें भोग लगाए जाते है. ऐसी मान्यता है कि भोग लगाने समय फलों को दो-दो के जोड़े में लगाया जाता है. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्दी पूरी हो जाती है. भगवान श्रीकृष्ण के भोग में अमरूद के अलावा आम, केला, कढ़ी, खीर आदि भी चढ़ाए जाते है.
नोट: यह सारी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है.