बिहारPosted at: अप्रैल 30, 2025 मधेपुरा में चोरों ने बंद पड़े घर को बनाया निशाना चोरों का आतंक जारी

श्रीकांत राय/न्यूज11 भारत
मधेपुरा/डेस्कः- मधेपुरा में चोरों का आतंक बदस्तुर जारी है. शहर के भिरखी वार्ड-26 स्थित गरीब टोला में मंगलवार की रात एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह घटना उस समय घटी जब घर में रहने वाला पूरा परिवार बच्चों के मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव गया हुआ था. घर दो दिनों से बंद था. चोरों ने इसी का फायदा उठाया. मिली जानकारी के अनुसार सहरसा के बख्तियारपुर की रहने वाली पीड़िता इंदु देवी पिछले एक वर्ष से मधेपुरा शहर के भिरखी मोहल्ले में किराए पर रह रही हैं. वे यहां अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर स्थायी रूप से रह रही थी. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को दोनों बच्चों का मुंडन संस्कार है. जिसके कारण दो दिनों से वह अपने बच्चों के साथ गांव गई थी. जब बुधवार की सुबह उन्हें फोन पर पड़ोसियों से जानकारी मिली कि उनके किराए के मकान में चोरी हो गई है, तो उनके होश उड़ गए. चोरी की सूचना मिलते ही इंदु देवी तत्काल मधेपुरा पहुंची. उन्होंने देखा कि घर के बाहर से दरवाजा में ताला लगा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो किचन और बेडरूम का वेंटीलेटर टूटा हुआ था. घर के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था. उन्होंने बताया कि घर में रखे लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और करीब 40 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस को शक है कि चोरों ने पहले से घर की गतिविधियों पर नजर रखी थी और परिवार के बाहर जाने की जानकारी मिलने के बाद ही उन्होंने चोरी की योजना बनाई. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.