झारखंडPosted at: अगस्त 25, 2025 रांची के रातू थाना क्षेत्र से चोरों ने नकदी समेत 30 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: ऱांची के रातू थाना क्षेत्र से एक चोरी की बड़ी घटना की खबर आ रही है.. चोरों ने लाखों रुपयों की चोरी की है. चोरी की यह घटना रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में हुई है. रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा गली नम्बर 11 में चोरों ने नकद समेत 30 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साथ किया है.