न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक शराब दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान की छत तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां से महंगी शराब की बोतलें और नकदी लेकर फरार हो गए.
इस घटना ने दुकान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गौरतलब है कि शराब दुकानों की सुरक्षा के लिए रात में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाती है, लेकिन अक्सर चोरी की घटनाओं के वक्त गार्ड मौजूद नहीं रहते या उन्हें कोई भनक तक नहीं लगती. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था कागज़ों तक ही सीमित रह गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके.