न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित ग्रेविटी बार में बुधवार रात गोलीबारी की एक घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार, बार के अंदर भोजपुरी गाना नहीं बजाए जाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद एक युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से एक रिवॉल्वर, एक खोखा, और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोतवाली थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है.