Wednesday, Jul 9 2025 | Time 05:55 Hrs(IST)
बिहार


"गरीबों से वोट का हक छीनना चाहते हैं, इनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी" — वोटर सत्यापन पर गरजे लालू यादव

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव से पूर्व ही वोटर सत्यापन कराया जा रहा हैं. चुनाव आयोग के इस कार्यवाई के बाद से सियासत तेज हो गई हैं. राजद समेत पूरा विपक्ष इसे गरीबों से वोटिंग का अधिकार छीनने की साजिश कह रहा हैं. पप्पू यादव ने 9 जुलाई को बंदी की बात कही है. इन्हीं सब के बीच रास्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग और आरएसएस पर तीखा हमला बोला हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया हैं. 

 

वोट का सत्यापन करने की बजाय नागरिकता साबित करने को कहा जा रहा

लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि संघियों ने देश के लोकतंत्र को इस पड़ाव पर लाकर खड़ा कर दिया हैं. जहां नागरिकों को अपना वोट बचाना पड़ रहा हैं और सरकार द्वारा उनके मतदान के अधिकार को छिनने का प्रयास किया जा रहा हैं. चुनाव आयोग मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिशें रच रहा हैं. चुनाव आयोग मतदाताओं को हतोत्साहित कर उनका आर्थिक, मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न कर रहा हैं.  वोट का सत्यापन करने की बजाय नागरिकता साबित करने को कहा जा रहा हैं. भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड तक को स्वीकार नहीं कर रहा है चुनाव आयोग. लालू यादव ने कहा कि इनकी गुंडागर्दी हम चलने नहीं देंगे. 

 

तेजस्वी यादव ने भी खोल मोर्चा

चुनाव आयोग के मतदाता सत्यापन अभियान के खिलाफ तेजस्वी यादव ने भी , मोर्चा खोल रखा हैं. महागठबंधन के नेताओं के साथ शुक्रवार को उन्होंने बिहार के चीफ इलेक्शन अफसर विनोद सिंह गूंजियाल से मुलाकात की और इस पर रोक लगाने की मांग कि. विपक्ष ने जानकारी दी कि वोटर वेरिफिकेशन के लिए जिन कागजातों की मांग की जा रही है उन्हें गरीब तबके के लोग प्रस्तूत नहीं कर पाएंगे.नया प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब समय भी नहीं हैं. चुनाव  आयोग को लोकसभा चुनाव के ठीक बाद इसे बाद इसे शुरू कर देना चाहिए था. 

 

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि वोटर सर्वे टीम को गांव में घुसने नहीं देना हैं. अगर आ गए तो चाय, नाश्ता करवा कर वापस भेज देना हैं. शुक्रवार को एनडीए के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि समय कम देने की वजह से वोटर वेरिफिकेशन को लेकर लोगों में बेचैनी हैं. 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
विषेश गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने को लेकर हुई बैठक, 8 जुलाई तक 85 प्रतिशत गणना प्रपत्र संग्रहण का दिया गया लक्ष्य
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 6:04 PM

भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान में तेजी लाने को लेकर कर भागलपुर के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई.

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में महज तीन दिन शेष, कांवरियों का आना शुरू
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 6:00 PM

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में महज तीन दिन शेष होने पर जिला प्रशासन के द्वारा गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक यूध्द स्तर से तैयारी किया जा रहा. गंगा घाट में पर्यटन विभाग के द्वारा 200 बैंड का रैन सेंटर, उदघाटन मंच, दर्शक दिर्घा, बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा बैरिकेड, जीओ बैग, पीएचडी विभाग के द्वारा शौचालय, पानी, नगर परिषद के द्वारा साफ सफाई, चैंजिंग रुम, लाईट बत्ती, मार्किंग और भी अन्य विभाग के द्वारा गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक की जा रही और देश विदेश से आने वाले कांवरियों का भीड़ गंगा घाटों आने लगा है. कांवरिया गंगा घाट से गंगा जल लेकर बोल बम, हर हर महादेव के नारे के साथ पैदल व वाहन से देवघर स्थित बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे.

आपदा मित्र ने अपनी मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में किया धरना-प्रदर्शन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 5:59 PM

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में आपदा मित्र के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने पर जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार ने समर्थन देते हुए इनकी मांग को जायज बताते हुए मांग पत्र का ज्ञापन अंचल पदाधिकारी को सौंपा. इस दौरान जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार एवं आपदा मित्र ने बताया कि आपदा मित्र सुल्तानगंज प्रखंड में 48 है.

श्रावणी मेला को लेकर रेल एसपी ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में राजकीय थाना का किया उदघाटन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 5:57 PM

भागलपुर सुल्तानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर रेल एसपी रमण कुमार चौधरी ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में राजकीय थाना का विधिवत उदघाटन फिता काट कर किया गया. इस मौके पर रेल एसपी रमण कुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में राजकीय थाना का उदघाटन किया गया है.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- हत्या अब आम बात हो चुकी है, पुलिस हो गई है थेथर
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 5:55 PM

बिहार की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. जेडीयू के तेजतर्रार विधायक गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने राजधानी पटना में हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "हत्या अब आम बात हो चुकी है, यह कभी नहीं रुकेगा."