बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क-रांची सासंद संजय सेठ को केन्द्र में मंत्री बनाए जाने पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों में काफी खुश हैं. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सांसद संजय सेठ को लगभग 40हजार वोट में लिड दिया था.ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह मुण्डा, भुषण मांझी, ठाकुर दास महतो, रामकृष्ण महतो प्रमुख, विशाल चौधरी, नितीश तिवारी, आजसू पार्टी के हरेलाल महतो, बुलेट नाग आदि ने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनताओ को विकास मंत्री संजय सेठ करेंगे.