संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: डालटनगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी और महासचिव राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) ने मेदिनीनगर नगर निगम के सह नगर आयुक्त से मुलाकात कर दुकानों का किराया 15 रुपये प्रति स्क्वायर फीट बढ़ाने के फैसले पर आपत्ति जताई है. पदाधिकारियों ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है. उन्होंने एक पत्र सौंपकर कहा कि यह बढ़ोतरी तब की जा रही है, जब नगर निगम में कोई भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि (बोर्ड) नहीं है. इसके अलावा, नगर निगम की दुकानों में कोई बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है. पत्र में यह भी पूछा गया है कि किस आधार पर यह बयान दिया गया है, क्योंकि यह जनहित का मुद्दा है और इसके बारे में स्पष्टीकरण जरूरी है. निवर्तमान उपमहापौर राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) ने जनता को आश्वासन दिया है कि वे ऐसे मुद्दों पर हमेशा उनके साथ खड़े हैं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी CRPF की गाड़ी; दो जवान शहीद, 16 घायल