प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समाचार पंचायती राज विभाग के द्वारा एकदिवसीय पंचायत विकास सूचकांक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिषद के सदस्य संतोषी शेखर के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जयवंत लकड़ा, थाना प्रभारी अनूप कुमार उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रतिदिन करके किया गया. कार्यशाला के माध्यम से जहां पंचायत स्तर गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल अनुकूल पंचायत, जल प्राप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, समेत अन्य विषयों पर संचालित सरकार की सभी विकास कार्य योजनाओं की गतिविधि से प्राप्त आंकड़ों को पंचायत बार कार्यशाला में बताया गया. कार्यक्रम के दौरान जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत के मुखिया और उनके कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ-साथ उन की निगरानी करना पंचायत का मुख्य दायित्व है. उन्होंने अभी कहा कि पंचायत को बेहतर बनाने में सबसे अग्रिम भूमि पंचायत के मुखिया के पूरे टीम की होती है. इसके बदौलत पंचायत बेहतर करते हुए बदलाव कर सकता है. वही मौके पर मौजूद जिला परिषद के सदस्य संतोषी में कहा कि गांव का विकास पंचायत स्तर के बेहतर कार्यों से ही संभव है. वहीं सरकार के माध्यम से सभी विकास कार्य पंचायत स्तर पर उतरने का लगातार कार्य किया जा रहा है. जिसकी पूरी ईमानदारी के साथ निगरानी करने के उसे धरातल पर उतरने में अपना सहयोग देने का काम हम सभी को मिलकर करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रभारी डीपीएम मनजीत कुमार सिंह, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, मुखिया विपिन बिहारी सिंह, कालो देवी, पूनम देवी, बेरोनिका कुजूर समेत अन्य पंचायत सेवक रोजगार सेवक समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कार्यशाला से नदारत रहे अधिकाश विभाग
कार्यशाला को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड में संचालित सभी विभागों को पत्र के माध्यम से शामिल होने का निर्देश दिया गया था परंतु कार्यशाला में, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, जेएसएलपीएस बाल विकास विभाग को छोड़ कर लगभग सभी विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि नदारत रहे वही इसके साथ आधे से अधिक पंचायत के मुखिया भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.