न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के बागपत से एक बड़ी खौफनाक मंजर सामने आई है, एक युवक चारपाई पर कंबल ओढ़े सो रहा था तभी उसके उपर एक जहरीला सांप रेंग रहा था. जैसे ही युवक हिलता है सांप उसी दौरान उसे डंस लेता है. युवक लड़खड़ाते हुए और दरवाजे के पास पहुंचता है पर बाद में पता चलता है कि युवक की सर्पदंश की वजह से मौत हो जाती है. दिल को दहला देने वाली ये घटना बागपात की एक रैस्टोरेंट की है जहां वो काम करता था. बता दें कि सांप काटने के तुरंत बाद उन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां रस्ते में ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि सांप के काटने के कुछ ही देर में मनोज नाम के शख्स की तबियत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि मनोज घर का सबसे मेहनती लड़का था रेस्टोरेंट में काम कर अपना घर चला रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि मनोज 4 भाई बहन में से सबसे छोटा था कुछ वर्ष पहले ही उसके पिता का देहांत हो गया था और बड़ा भाई बाहर काम करता था. ऐसे में घर की जिम्मेदारी पूरी तरह से मनोज के उपर था
मनोज की आक्समिक मृत्यु से घर में परिवार वालों को बड़ा सदमा लगा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना चाहिए. घटना की फूटेज अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.