संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद में बिजली चेकिंग अभियान के नाम पर इन दिनों अवैध वसूली मानव दिवस कर्मियों द्वारा किया जाने का चर्चाये गर्म है, हुसैनाबाद के चौक चौराहो पर लोगों में ऐसी चर्चाएं है की अवैध वसूली विभाग के सहायक अभियंता के नाम पर की जाती है, सूत्रों की माने तो शुक्रवार को हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के जपला चौबे समेत कई गांव में अभियान चलाया गया था, अभियान के दौरान बिना कनेक्शन के, बिजली चोरी के मामले में लोगो को दिखाकर उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही जाती है, फिर होता है पैसा उगाही का खेल जो लोग समय के अनुसार पैसा देते है, उनका नाम काट दिया जाता है और जो लोग पैसा देने में देर करते है या आनाकानी करते है उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी जाती है, साथ ही कुछ मानव दिवस कर्मी क्षेत्र में कहां कहां अवैध रूप से लोग बिजली का उपयोग कर रहें उनलोगों से प्रतिमाह बंधी बंधाई रकम वसूली जाती है, चर्चाये के बीच अब तो बिजली विभाग ही जाने की मामले में क्या सच्चाई है, बतादे की शुक्रवार को अभियान के दौरान एक से दो लोगों से प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की बात पर वसूली करने की बात की चर्चाए हो रही है. वही अभियान के दौरान ललन शर्मा, मो अफरोज, राजू कुमार गुप्ता, राकेश कुमार पटेल, मनोज कुमार त्रिवेदी के खिलाफ अवैध बिजली चोरी के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है, इनलोगों पर 77 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक और विशेष लोक अदालत का आयोजन