न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कर्नाटक की राजनीति से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. खबर छोटी-मोटी नहीं, बल्कि बहुत बड़ी है. खबर है कि कर्नाटक में अब सत्ता परिवर्तन (मुख्यमंत्री परिवर्तन) होने जा रहा है. यह काम कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी ही करने जा रही है. कर्नाटक में एक विधायक एचए इकबाल हुसैन यह दावा उन्होंने किया है कि अगले दो-तीन महीनों में मुख्यमत्री सिद्धारमैया की जगह उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. इकबाल ने यह दावा रामसागर में एक कार्यक्रम के दौरान किया है. इकबाल ने इस दौरान डीके शिवकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनकी ही रणनीति का ही नतीजा है कि कर्नाटक में आज कांग्रेस की सरकार है. अन्यथा सबको पता है कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस की राज्य में क्या स्थिति थी. मगर आज उनकी उपलब्धियों को भुला दिया गया है.
रामसागर में कार्यक्रम के दौरान इकबाल ने कहा कि आज कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति करवट ले रही है. राज्य की करवट ले रही राजनीति का परिणाम सितम्बर तक सामने आ जायेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य के कई कांग्रेस नेता डीके के समर्थन में है और उसी दिशा में बढ़े रहे हैं कि राज्य की सत्ता में फेरबदल हो जाये. बस, दो-तीन महीनों का इन्तजार कीजिये.
इकबाल ने एक फॉर्मूले की भी याद दिलायी. 2023 में कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद जब कांग्रेस के अन्दर घमसान मचा हुआ था तब डीके शिवकुमार को कांग्रेस आलाकमान ने किसी तरह से मनाकर सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया था. डीके उप मुख्यमंत्री बनाये गये थे, लेकिन तब एक फॉर्मूला भी कांग्रेस ने दिया था. यह फॉर्मूला था- ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनाये जााने का फॉर्मूला. और अब वह समय आ गया है.
बता दें कि 2023 में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनाये जाने की खबरें मीडिया में जरूर आयी थीं, लेकिन इस फॉर्मूले की आधिकारिक पुष्टि तब पार्टी या किसी भी कांग्रेस नेता की ओर से नहीं की गयी थी.