प्रशांत/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: जयनगर पूर्वी जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव ने परसाबाद कटिया बाजार का दौरा कर वहां के व्यापारियों की समस्याएं सुनीं. व्यापारियों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर के माध्यम से अत्यधिक बिजली बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे वे हताश और परेशान हैं.
व्यपारी किसुन मोदी, जनार्दन मोदी, मोहन स्वर्णकार, सुनील यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, राजकुमार गुप्ता में संयुक्त रूप से बताया कि स्मार्ट मीटर से बिल की गणना में गंभीर त्रुटियां हो रही हैं. इसको लेकर हाल ही में राम जानकी मंदिर कटिया धर्मशाला में बैठक कर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत 23 जुलाई 2025, बुधवार को कटिया बाजार के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
इस गंभीर समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार से बात की और समाचार पत्रों की कटिंग व्हाट्सएप पर भेजकर वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया. कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने स्वीकारा कि स्मार्ट मीटर में तकनीकी त्रुटियां हैं, जिनका समाधान आवश्यक है. इसके लिए 24 जुलाई 2025 को अपराह्न 1:00 बजे कटिया बाजार में विशेष कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और जिन उपभोक्ताओं को गलत बिल मिले हैं, वे अपने मोबाइल मैसेज या बिजली बिल की प्रति लेकर आकर सुधार करा सकते हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि झुमरी तिलैया कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को स्मार्ट मीटर सुधार हेतु नियमित कैंप लगाए जा रहे हैं. विभाग उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं.
कटिया बाजार में पहली बार संगठित रूप से व्यवसायियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आवाज उठाई है, जिससे प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है. अब देखना है कि स्मार्ट मीटर की त्रुटियों को लेकर की गई यह पहल उपभोक्ताओं को राहत दिला पाती है या नहीं.