Wednesday, Jul 23 2025 | Time 02:26 Hrs(IST)
झारखंड


कटिया बाजार में स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिल से मचा हड़कंप, 23 जुलाई को बंद रहेगा बाजार

कटिया बाजार में स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिल से मचा हड़कंप, 23 जुलाई को बंद रहेगा बाजार

प्रशांत/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: जयनगर पूर्वी जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव ने परसाबाद कटिया बाजार का दौरा कर वहां के व्यापारियों की समस्याएं सुनीं. व्यापारियों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर के माध्यम से अत्यधिक बिजली बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे वे हताश और परेशान हैं.

 

व्यपारी किसुन मोदी, जनार्दन मोदी, मोहन स्वर्णकार, सुनील यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, राजकुमार गुप्ता में संयुक्त रूप से बताया कि स्मार्ट मीटर से बिल की गणना में गंभीर त्रुटियां हो रही हैं. इसको लेकर हाल ही में राम जानकी मंदिर कटिया धर्मशाला में बैठक कर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत 23 जुलाई 2025, बुधवार को कटिया बाजार के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

 

इस गंभीर समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार से बात की और समाचार पत्रों की कटिंग व्हाट्सएप पर भेजकर वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया. कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने स्वीकारा कि स्मार्ट मीटर में तकनीकी त्रुटियां हैं, जिनका समाधान आवश्यक है. इसके लिए 24 जुलाई 2025 को अपराह्न 1:00 बजे कटिया बाजार में विशेष कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और जिन उपभोक्ताओं को गलत बिल मिले हैं, वे अपने मोबाइल मैसेज या बिजली बिल की प्रति लेकर आकर सुधार करा सकते हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि झुमरी तिलैया कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को स्मार्ट मीटर सुधार हेतु नियमित कैंप लगाए जा रहे हैं. विभाग उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं.

 

कटिया बाजार में पहली बार संगठित रूप से व्यवसायियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आवाज उठाई है, जिससे प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है. अब देखना है कि स्मार्ट मीटर की त्रुटियों को लेकर की गई यह पहल उपभोक्ताओं को राहत दिला पाती है या नहीं.

 


 

अधिक खबरें
1 अगस्त से आहूत झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के लिए मंत्रियों को बांटे गये काम
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 11:05 PM

झारखंड का विधानसभा सत्र आगामी 1 अगस्त से आहूत है, इस विधानसभा सत्र के लिए राज्य के मंत्रियों के बीच उनके कार्यों का बंटवारा कर दिया गया. मंत्रियों को बांटे गये कार्य इस प्रकार हैं-

झारखंड सचिवालय सेवा के प्रशाखा अधिकारियों तबादला, अधिसूचना जारी
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:45 AM

झारखंड सचिवालय सेवा अंतर्गत प्रशाखा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. मंगलवार को विभागीय स्थापना समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसकी सूची निम्न प्रकार है-

चाय दुकान के संचालक को अचानक हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला, हुए घायल
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:26 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र के हाबुली मोड़ पर चाय दुकान के संचालक इसी ओपी क्षेत्र के अड़ीता गांव निवासी 55 वर्षीय मिठू सिंह पर हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला कर घायल की गया है. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा उसे तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में इलाज के लिए पहुंचाया गया. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. जब घायल अपने दुकान पर था. इसी क्रम में पहुंचे कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर बहस करते हुए उसपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मिठू के सिर समेत अन्य अंगों पर गंभीर चोट लगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनक्यारी जाने के क्रम में पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी को घटना की जानकारी मिट्ठू सिंह ने दिया.

झारखंड के विकास को लेकर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठकें, पर्यटन और उच्च शिक्षा सकारात्मक संवाद
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:22 PM

झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने राज्य के विकास समेत कई मुद्दों पर दिल्ली में केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाक़ात की और उनके साथ सार्थक संवाद भी किया. मंत्री ने इन बैठकों में पर्यटन, शहरी आधारभूत ढांचा तथा उच्च शिक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखाव

बोकारो स्टील प्लांट बड़ा हादसा, मजदूर काम करते समय लोको चढ़ जाने से गंभीर रूप से घायल, कटा हाथ
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 9:58 PM

बोकारो स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे में मजदूर का बाया हाथ कट गया है. SMS -1 में काम के दौरान यह हादसा हुआ. घायल मजदूर स्वास्तिक इंटरप्राइजेज में काम करता था. वह लोको को डी कपल कर रहा था. इसी दौरान उस पर लोको उस पर चढ़ गया. ठेका मजदूर का नाम