Saturday, Jul 5 2025 | Time 08:06 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: रांची समेत 6 जिलों में अलर्ट, जानें कब मिलेगी भारी बारिश से राहत
  • 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अब बना अमेरिका का नया कानून! ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पिकनिक के दौरान विधेयक पर किए साइन
बिहार


बिहार की राजनीति में हलचल तेज, AIMIM ने मांगा गठबंधन में शामिल होने का मौका

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने लालू को लिखा पत्र
बिहार की राजनीति में हलचल तेज, AIMIM ने मांगा गठबंधन में शामिल होने का मौका

न्यूज 11 भारत


किशनगंज/डेस्क: किशनगंज जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. इसके लिए पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है. AIMIM ने कहा कि सेकुलर वोटों का बिखराव रोकने के लिए उनका गठबंधन में शामिल होना जरूरी है. 
 
ईमान ने कहा कि वोटों के बंटवारे से सांप्रदायिक ताकतों को फायदा होता है. इसे 2025 के चुनाव में रोकना जरूरी है. उन्होंने बताया कि AIMIM ने 2020 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी. अब फिर पार्टी ने गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है.
 
AIMIM का सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव है. 2020 में पार्टी ने यहां पांच सीटें जीती थीं. बाद में चार विधायक RJD में शामिल हो गए थे. पार्टी नेताओं का कहना है कि गठबंधन से सेकुलर ताकतों को मजबूती मिलेगी. इससे NDA को सत्ता में आने से रोका जा सकेगा.
RJD की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक, लालू और तेजस्वी यादव इस प्रस्ताव पर सतर्कता से विचार कर रहे हैं. वहीं, AIMIM ने साफ किया कि अगर महागठबंधन की ओर से प्रस्ताव पर विचार नहीं हुआ या कोई सार्थक पहल नहीं हुई, तो तीसरा गठबंधन बनाया जाएगा. यह गठबंधन सेकुलर ताकतों के खिलाफ चुनाव में मजबूती से खड़ा होगा.
 
ईमान ने कहा कि वह मंदिर का मुसाफिर हैं. अगर आगे वाली गाड़ी नहीं मिलेगी तो पीछे वाली गाड़ी में सवार होना पड़ेगा. बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए यह जरूरी है. अगर महागठबंधन के लोग यह नहीं समझेंगे तो थर्ड फ्रंट का विकल्प उनके पास है. इसके जरिए सांप्रदायिक ताकतों को रोका जाएगा.
 
थर्ड फ्रंट में कौन-कौन दल शामिल हो सकते हैं, इस सवाल पर ईमान ने कहा कि अभी इसका खुलासा करने का वक्त नहीं है. समय आने पर सबको जानकारी हो जाएगी.
 
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर ईमान ने कहा कि यह कहीं न कहीं एनआरसी को चोर दरवाजे से लागू करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि वे इसका विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए समय बढ़ाया जाना चाहिए. इस विधानसभा चुनाव को इससे दूर रखा जाना चाहिए.
ईमान ने कहा कि सीमांचल का इलाका ऐसा है, जहां से बड़ी संख्या में लोग बाहर काम करते हैं. बच्चे दूसरे प्रदेशों में पढ़ाई करते हैं. उनके लिए इतने कम समय में आना संभव नहीं है. ऐसे में उनका नाम मतदाता सूची से कट सकता है. उनकी नागरिकता पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं. इसलिए इसके लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. साथ ही आवश्यक सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को सरल और तेज किया जाना चाहिए.
 
 
अधिक खबरें
ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर मंदीप यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 8:29 PM

ब्राह्मणों के खिलाफ में विवादित टिप्पणी लिखने वाले यूट्यूबर पर मंदीप यादव को मोतिहारी के आदापुर पुलिस ने कोर्ट के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया मंदीप यादव पर शराब बेचने, शराब माफियाओं के साथ काम करने , चोरी का सामान बेचने ,सरकारी काम में बाधा डालने के साथ-साथ लगभग 11 मुकदमे पहले से दर्ज हैं और इस बार मंदिप

नाथनगर स्टेशन के पास वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत, शव की पहचान नहीं
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 6:40 PM

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अंतर्गत नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह हादसा स्टेशन के समीप समपार फाटक के पास इलेक्ट्रिक पोल संख्या 309/6 और 309/7 के बीच हुआ, जब ट्रेन संख्या 12335 (भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस) तेज रफ्तार में स्टेशन को पार कर रही थी

बैंक लूट की सूचना पर मोतिहारी के सुगौली में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 6:05 PM

मोतिहारी के सुगौली में पुलिस ने छपरा बहास रोड में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जूटी है. गिरफ्तार बदमाश पीपराकोटी थाना क्षेत्र के नयाटोला हरपुर निवासी पंकज कुमार,अभय कुमार एवं कोटवा थाना क्षेत्र के कझीया निवासी प्रकाश कुमार बताया गया है.

छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव, इंटरनल मूल्यांकन में अनियमितता का आरोप
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 5:58 PM

भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर वहां पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेता कुणाल पांडे के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक

सहरसा के जिला मत्स्य पदाधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने 40 हजार के साथ पकड़ा
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 5:51 PM

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक (निगरानी) सदानंद कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि मत्स्य पदाधिकारी ने मत्स्य पालन योजनाओं की स्वीकृति के बदले रिश्वत की मांग की है. इतना ही नहीं अधिकारी द्वारा गांव