अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के स्वांग स्थित गोमिया इंटर कॉलेज में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने कॉलेज के प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर आलमीरा में रखे 57 हजार 760 रुपए ले कर चंपत हो गए. मंगलवार की सुबह कॉलेज के चपरासी सूरज यादव कॉलेज खोला तो देखा कि प्राचार्य कक्ष का ताला टूटा हुआ है. उसने अविलंब इसकी सूचना दूरभाष पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो दामोदर पांडेय को दिया.
प्राचार्य जब कॉलेज आए तो देखा कि प्राचार्य कक्ष का ताला टूटा हुआ है और अंदर आलमीरा का भी ताला टूटा हुआ है. उन्होंने अलमीरा में रखे सामानों को देखा तो उसमें से कॉलेज स्टाप के भुगतान के लिए रखे गए 57,760 रुपए गायब थे. प्राचार्य ने इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन किया.प्राचार्य ने बताया कि इस कॉलेज में इस तरह की पहली घटना है और इस बारे में पुलिस को लिखित सूचना दे दिया गया है.
जानकारी के अनुसार इसके एक दिन पूर्व स्वांग आदर्श नगर में कोयला व्यवसायी सुनील सिंह के बंद आवास से अज्ञात चोरों द्वारा 25 लाख के जेवर सहित 4 लाख रुपए नगदी चुरा कर फरार हो गए थे. इधर क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ने से लोगों में दहशत है. इधर थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस गंभीर है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.