अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया में मंगलवार को एससी एसटी समुदाय के लोग भारत बंद के पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस गोमिया बैंक मोड़ से निकलकर गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ पहुंचा और भारत बंद के समर्थन में नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा 1 अगस्त को अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण करने का आदेश दिया है, जो संविधान के मूल भावना के खिलाफ है. संविधान में दलित आदिवासी समुदाय को छुआछुत और सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ेपन की वजह से आरक्षण का प्रावधान किया गया है. यह प्रावधान आर्थिक उन्मूलन कार्यक्रम नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला दलित और आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पूरा दलित आदिवासी समाज आहत है. इसी मामले को लेकर भारत बंद का एलान किया गया. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान आपातकालीन सेवा को बंद से मुक्त रखा गया है. जबकि सभी प्रकार के वाहन और दुकानदार से बंद का सहयोग करने का अपील किया है. इस मौके पर मुकेश कुमार, सुरेन्द्र, धर्मनाथ, अनिल, जयकरण, दिलीप, रविशन, रवि, दिनेश, अभिमन्यु, मुकेश, संदीप, शिवा, सुरेन्द्र, शंकर, रामदेव, हेमंत, दीपक सहित अन्य लोग शामिल थे.