न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क के बीच जिस विधेयक पर विवाद था, आखिरकार वह अमेरिकी संसद में भारी हंगामे के बाद पारित हो गया. इस महत्वाकांक्षी 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' का पारित होना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है. लंबी कार्यवाही के बाद अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने बिल को पारित कर दिया है. बता दें कि विधेयक के पक्ष में 218 और विपक्ष में 214 वोट पड़े. इस विधेयक के मतदान का एक रोचक पहलू यह रहा कि रिपब्लिकन पार्टी के 2 सांसदों ने भी विधेयक के विरोध में वोट किया. अब विधेयक पर डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जायेगा. संसद में जब बहस के लिए विधेयक पेश किया गया तो इस पर घंटों हंगामा चलता रहा. हालांकि इसी हंगामे के बीच मतदान भी चलता रहा.
डोनाल्ड ट्रंप के लिए विधेयक क्यों है खास?
अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कई मुद्दों को लेकर खासे चर्चा में हैं. इनमें से उनका महत्वाकांक्षी विधेयक 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' है. दरअसल, इसके प्रावधनों को लेकर ट्रंप और एलन मस्क में टकराव होता रहा है. जिसके कारण मस्क ट्रंप की टीम से न सिर्फ आउट हो गये हैं, बल्कि उनकी अमेरिकी नागरिकता भी खतरे में पड़ गयी है. ट्रंप कह भी चुके हैं कि मस्क को दक्षिण अफ्रीका वापस जाना होगा. तो आइये देखते हैं कि विथेयक की आखिर क्या खासियतें हैं जिसका आम अमेरिकियों पर असर पड़ने की बात कही जा रही है और ट्रंप इसे अमेरिका के लिए खतरनाक बता रहे हैं.
आयकर और संपत्ति कर में कटौती का प्रावधान.
सालाना 30,000 से 80,000 डॉलर आय वालों को 15 प्रतिशत कम टैक्स.
- कर्ज लेने की सीमा में वृद्धि
- हर साल 10 लाख आप्रवासियों को देश से निकालना.
- 1 लाख को हिरासत में रखने की क्षमता विकसित करना.
एलन मस्त क्यों कर रहे विरोध
- मस्क के अनुसार, विधेयक से सरकारी खर्च और सरकारी घाटे में वृद्धि होगी.
- विधेयक के कानून बनने से लाखों नौकरियां जा सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकती है भाजपा को, ये 3 नाम रेस में है