न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों बीएमसी के रडार पर आ गए हैं. मुंबई के मड इलाके के एंरगल गांव में कथित तौर पर अवैध निर्माण को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं. बीएमसी ने साफ कर दिया है कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो निर्माण ढहा दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम अधिनियम की धारा 351 (1A) के तहत मिथुन को 10 मई से एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया हैं. उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि इस कथित निर्माण को क्यों न तोड़ा जाए, उसमें बदलाव क्यों न किया जाए या उस क्षेत्र का उपयोग क्यों न रोका जाए. यदि वह जवाब देने में असफल रहते है तो निगम सीधे ढांचा गिराने की कार्रवाई कर सकता हैं.
क्या है पूरा मामला?
BMC के अनुसार, एरंगल गांव में हीरा देवी मंदिर के पास निरीक्षण के दौरान ऐसी कई संरचनाएं पाई गई, जिनके लिए कोई वैध अनुमति नहीं ली गई हैं. इनमें दो मेजेनाइन मंजिला इमारतें, एक ग्राउंड फ्लोर स्ट्रक्चर और तीन अस्थायी निर्माण शामिल है, जो ईटों, लकड़ी, कांच और एसी शीत से बने हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी निर्माण बिना मंजूरी के लिए गए हैं.