न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिमाचल प्रदेश में घुमने गई नाबालिग बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिस होटल में परिवार रुका था, उसी का मालिक रात के अंधेरे में मास्टर चाबी से उनके कमरे में घुस आया और किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा. मां-बेटी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.
देहरादून की महिला ने की शिकायत
जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी महिला अपनी नाबालिग बेटी और भतीजी के साथ हिमाचल घूमने गई थीं. किसी कारणवश परिवार के पुरुष सदस्य इस यात्रा में शामिल नहीं हो सके. तीनों ने हिमाचल में एक होटल में कमरा लिया था. लेकिन रात में होटल मालिक मास्टर चाबी की मदद से उनके कमरे में जबरन घुस आया और किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा.
शोर मचाने पर भागा आरोपी
मां और बेटी के शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से भाग गया. घटना से डरी-सहमी महिला ने हिमाचल पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस का रवैया बेहद उदासीन रहा. जिसके बाद होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पीड़िता देहरादून लौटी और उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना से मुलाकात कर पूरा मामला बताया. डॉ. खन्ना ने डालनवाला पुलिस को तुरंत जीरो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
डालनवाला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाल आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है.
सवालों के घेरे में हिमाचल पुलिस
इस घटना ने हिमाचल पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर समय पर वहां शिकायत दर्ज होती तो शायद आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुका होता.