राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: शुक्रवार की दोपहर जुरमू गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 70 वर्षीय वृद्धा बीरतीला तिर्की की मौके पर ही मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब वे गांव के बाहर अपने मवेशियों को चराने गई थीं. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के समय मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर बीरतीला तिर्की की मौके पर ही मृत्यु हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना प्रशासन और मुखिया को दी.
घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है. गांव के मुखिया प्रदीप मिंज ने बताया कि घटना की जानकारी ली , ताकि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके.
इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक मदद प्रदान की जा सके.
यह भी पढ़ें: छिपादोहर में बस और बाइक की भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल, एमएमसीएच रेफर