न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के नालंदा से एक सनसनीखेज खूनी खेल का मामला सामने आया है, नालंदा जिले के खुदागंज थाने के अंतर्गत रसूली गांव के एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया. इसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गया. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के ठाकुरबाद थाना के मीरगंज निवासी रामप्रसाद बिंद के रुप में हुई है. मृतक के परिजन इस मामले को आत्महत्या न कह कर पुर्व नियोजित मर्डर कहा है. आरोप ये लगाया गया है कि रामप्रसाद की हत्या, पत्नी साली व गांव के ही एक ऑटो ड्राइवर ने मिलकर किया है. परिजनों का कहना है कि पत्नी ने बहला फुसला कर ससुराल बुलाया था औऱ वहीं उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई का कहना है कि उसका भाई लुधियाना की एक प्रायवेट कंपनी में काम करता था औऱ 10 दिन पहले अपना गांव आया हुआ था. उसी दिन उनकी पत्नी मायके आने की जिद करने लगी औऱ रामप्रसाद वहां चला गया. जब पत्नी व साली के अवैध संबंध के बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध भी किया. इसी से नाराज होकर तीनों ने मिलकर साजिश के तहत उसकी जान ले ली. फिर गांव में हल्ला कर दिया गया कि शख्स ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. जानकारी मिलने के बाद शव को उसके परिजन अपने साथ ले गए.
इस मामले को लेकर खुदागंज थानाप्रबंधक ने बताया कि परिजनों ने जहानाबाद जिले के एक थाना में अपना आवेदन दिया जिसमें हत्या की आशंका जताई है. मामले की सभी पहलु को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है. मृतक ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.