क्राइमPosted at: अगस्त 10, 2024 नाबालिग लड़की से किया बलात्कार फिर सोशल मीडियो में अपलोड कर दी वीडियो
दो आरोपी हिरासत में मुख्य आरोपी अभी भी फरार

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तर प्रदेश के बलिया के एक गांव से एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की खबर सामने आई है. इतना ही नहीं 22 वर्षीय आरोपी पहले बलात्कार किया फिर अपना कुकर्म वाला वीडियो सोशल मीडिया में भी अपलोड कर दिया. अश्लील वीडियो वायरल होने पर लोगों के पास घटना की वीडियो चला गया. इससे संबंधित दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है अभी भी मुख्य आरोपी फरार चल रहा है. रसड़ा थाना क्षेत्र के सीओ ने बताया कि घटना 6 अगस्त की है. पीडिता किसी काम से किसी दूसरे लड़की के पास थी. यहां आरोपी कल्लू पहले से मौजूद था. उसने लड़की के साथ कुकृत्य कर उसका वीडियो बना लिया. साथ में पीडिता को धमकी भी दिया कि किसी को बात बताई तो जान से मार देंगे. डर के वजह से उसने घर पर भी किसी को नहीं बताया. पर आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया. फिर वीडियो वायरल होने लगा. पीड़िता के पिता के शिकायत पर आरोपी के उपर नए कानून के तहत पोक्सो एक्ट विभिन्न धारा के हिसाब से केस दर्ज किया गया है. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.