न्यूज़11/भारत
रांची/डेस्क: देश के किसानों के हित में सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है. इससे किसानों को आर्थिक लाभ होता है. इनमें से एक योजना सरकार की ओर से चलाई जाती है, जि किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है. इस योजना का नाम है किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना की 19 वीं क़िस्त पिछले महीने यानी फरवरी की 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी. इस योजना के तहत पिछले महीने देश के किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपए भेजे गए थे. इसके बाद अब इस योजना की 20वीं क़िस्त का किसानों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस खबर में हम आपको बताएंगे की इस योजना की 20 वीं क़िस्त कब जारी होगा और इस योजना का लाभ किन किसानों को होगा.
कब आएगी 20वीं क़िस्त?
आपको बता दें कि पिछले महीने यानी फरवरी की 24 तारीख को डायरेक्टर बेनिफिट ट्रान्सफर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 हजार करोड़ रुपए कुल 9.8 किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. लाभुकों में 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल थी. ऐसे में किसानों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है कि उनके खाते में इस योजना की 20वीं क़िस्त कब आएगी. आइये आपको इस बारे में जानकारी देते है. इस योजना की 20वीं क़िस्त के लिए किसानों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस योजना की 20वीं क़िस्त इस साल के जून महीने में आ सकती है. यह इस साल की दूसरी क़िस्त होगी. ऐसे में इस साल की तीसरी क़िस्त अक्टूबर महीने में जारी होने की संभावनाएं है.
किन किसानों का मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत कृषि भूमि के मालिक किसानों को लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा किसानों को ई-केवाईसी भी करना पड़ेगा. यह अनिवार्य है. ऐसे में जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है, वह इस योजना के 20वीं क़िस्त का लाभ नहीं उठा सकेंगे. ई-केवाईसी के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP दर्ज करवाना पड़ेगा. इसके अलावा आप ई-केवाईसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी करवा सकते है. पीएम किसान मोबाइल ऐप पर भी यह सुविधा उपलब्ध है. इसमें फिंगरप्रिंट या OTP की आवश्यकता नहीं होती है.