झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 बिहार में हुए वोट अधिकार यात्रा गाली-गलौज यात्रा थी: राज्यसभा सासंद दीपक प्रकाश
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड बीजेपी राज्यसभा सासंद सह बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी दीपक प्रकाश ने न्यूज11 से बात की और वोट अधिकार यात्रा एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उस यात्रा में शामिल होने पर अपनी बातें रखी. उन्होने कहा कि जिस राज्य में इंडि गठबंधन की सरकार है क्या वहां पर इन्होंने वोट चोरी किया है. बिहार की जनता अब जंगल राज को वापस नहीं चाहती है साथ ही कहा बिहार में हुए वोट अधिकार यात्रा गाली गलौज यात्रा थी.