अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा में न्यूज़ 11 भारत का खबर का बड़ा असर देखने को मिला. गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय जिले के रंका प्रखंड क्षेत्र के सिंजो गांव पहुंचे. जहां डूब क्षेत्र सिंजो गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. जिसके कारण 450 घरों के लोगों का प्रखंड मुख्यालय सहित आने जाने का आवागमन पूरी तरह से टूट गया है. इस खबर को न्यूज़11 भारत ने 20 अगस्त को प्रमुखता के साथ दिखाया था. उसके बाद खबर पर संज्ञान लेते हुए गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा एसडीएम को डूब क्षेत्र के निरीक्षण करने के लिए सिंजो गांव भेजा जहाँ गढ़वा एसडीएम संजय पांडेय ने विस्तृत रूप से डूब क्षेत्र के निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद भी किया और ग्रामीणों को सकारात्मक अस्वाशन भी दिया.
वहीं निरिक्षण के दौरान रंका अंचलधिकारी शिवपुजन तिवारी, रंका प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम बेला टोपनो भी मौजूद रहें. वहीं गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने कहा कि सिंजो गाँव की विस्तृत रिपोर्ट गढ़वा उपायुक्त को सौंपी जाएगी.गौरतलब है की गढ़वा जिले के रंका प्रखंड क्षेत्र के सिंजो गांव बरसात के कारण पूरी तरह से जलमग्न हो गई है जिस कारण गांव के लोगों का आवागमन एवं स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने सहित गांव के लोगों को रंका बजार जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोग अपने जान हथेली पर लेकर पानी से गुजर कर जरुरी की कामों को पूरा कर रहें हैं. सिंजो गांव के लोगों का कहना है कि हर वर्ष बरसात के मौसम के बाद पूरा गांव डूब जाता है. वहीं ग्रामीणों की माने तो डूब क्षेत्र शिंजो गांव से विस्थापन कराने को लेकर लगातार अपनी माँग करते रहें हैं. ऐसे में गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव के द्वारा डूब क्षेत्र में अधिकारिओं के भेजनें पर एवं निरिक्षण करने के बाद डूब क्षेत्र के लोगों में अब उम्मीद किरण जग गई है कि अब सिंजो गांव का दिन बहुरने वाला है. मौके पर डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ खरडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे.